छत पर पढने को मजबर हैं बच्चे

 



उल्हासनगर-उल्हासनगर मनपा संचालित स्कूल क्रमांक १८ व २४ में पढ़ने वाले हिंदी व मराठी मीडियम के सैकड़ों विद्यार्थीकक्षा के अभाव के कारण पिछले ३ महीने से दूसरे स्कूल की छत पर पढ़ने को मजबूर हैं. बच्चे अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें, इस लक्ष्य को लेकर मनपा ने लगभग ४ करोड़ खर्च कर स्थानीय खेमानी परिसर स्थित मनपा के १८ व २४ नंबर स्कूल को पक्का बनाए जाने की सारी निविदा प्रक्रिया पूरी की. निधि मंजूर होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते ठेका रद्द कर दिया गया. जिसके चलते सैकड़ों बच्चे पिछले ३ महीने से दूसरे यानी पास के ही एसईएस गर्ल्स स्कूल की छत पर पढ़ाई करने को विवश हैं.