देशी कट्टे, ८ जिंदा कारतूस के साथ ३ लोग गिरफ्तार

 


 



उल्हासनगर-बिना लाइसेंस के २ गावठी पिस्तौल और ८ जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे ३ लोगों को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में क्राइम ब्रांच यूनिट-१ क पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर पुलिस की हद आने वाले म्हारल गांव से शहाड ब्रिज की तरफ जाने वाले कल्याण-मुरबाड रोड के पास वाले नीलकंठेश्वर मंदिर के पीछे ३ लोग गावठी पिस्तौल (कट्टे) लेकर आने की गुप्त सूचना अपराध शाखा यूनिट-१ के पुलिस नाईक बाबर को मिली|


उन्होंने यह जानकारी अपने वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे को दी. ठाकरे के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक कुन्हाडे, उपनिरीक्षक माने, हवालदार काटकर, नरसिंग महापुरे, पुलिस नाईक बाबर, भांबरे, ठाकूर, देसाई, महिला पुलिस नीलम पाचपुते आदि ने उक्त जगह पर अपना जाल बिछाया. कुछ ही देर में उक्त जगह पर ३ लोग संदिग्ध अवस्था में घमते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बिना समय गंवाए उनपर शिकंजा कस लिया. तलाशी लेने पर उनमें से १ परवेज अकबर अली शेख के पास एक गावठी बनावट की पिस्तौल और २ जिंदा कारतय तथा २ मोबाइल फोन, दूसरे व्यक्ति प्रदीप पाटिल के पास एक गावठी पिस्तौल ४ जिंदा कारतूस तथा तीसरे व्यक्ति किरण कोकने के पास भी २ जिंदा कारतूस - मिले. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.