७ दिसंबर को आरटीओ में जब्त वाहनों की नीलामी

ठाणे-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ठाणे के उड़न दस्ते की ओर से जब्त १२१ वाहनों की ७ दिसंबर की दोपहर १२ बजे से शाम 4 बजे के दौरान नीलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नीलामी के सभी वाहनों को जगह पर तोडफोड कर दिया जाएगा. ५ दिसंबर की शाम ५ बजे तक बकाया कर व शल्क का भगतान कर उसे छडाया जा सकता है. कराधान प्राधिकारी व उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी वाणे नंदकिशोर नाईकने बताया कि गाणे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से विविध कारणों से जब्त १२ १ वाहनों को नीलाम करने का निर्णय लिया गया है. उक्त वाहनों की नीलामी ७ दिसंबर को किये जाने से पूर्व वाहन मालिक, कब्जेदार व वाहन मालिक, कब्जेदार व वित्तीय संसथान प्रादेशिक परिवहन कार्यलय में बकाया कर व शुल्क जमाकर वाहन छटा सकते है. नीलाम किये जाने वाले वाहनों के स्थान नियम व शर्ते कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी है. नंदकिशोर नाईक ने कहा कि कोई कारण न बताये बगैर नीलामी रद्द करने व स्थगित त करने का अधिकार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ठाणे ने अपने पास रखा है.