वाशी स्थित एपीएमसी में चोरों का गिरोह सक्रिय


नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी में चोरों का गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह व्यापारियों की बैग व कीमती सामान चुराकर चंपत हो जाता है. जिसकी वजह से यहां के व्यापारियों में चोरी का भय पैदा हो गया है. एपीएमसी में चोरी की बढ़ती घटनाओं से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. व्यापारियों के अनुसार एपीएमसी की सब्जी आल- प्याज की बाजार में छोटे बच्चे व महिलाओं के साथ चोरों का गिरोह आता है, जो नजर हटते ही चोरी की घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाता है. व्यापारियों ने बताया कि एपीएमसी प्रशासन के द्वारा यहां पर सुरक्षा- व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसका फायदा चोरों का गिरोह उठा रहा है. बाजार के परिसर में सीसीटीवी भी नहीं लगाई गई है|


एपीएमसी की आलूप्याज की मंडी में सबसे अधिक चोरी की घटनाएं होती हैं. यहां की सरक्षा व्यवस्था के बारे में बाजार समिति के सरक्षा अधिकारी वीएस. खिस्ते ने पत्रकारों के बताया कि मौजूदा समय में आलू-प्याज की मंडी में १३ सुरक्षा रक्षकों को तैनात किया गया है. रात के समय भी सुरक्षा रक्षक यहां पर गस्त लगाने का काम करते हैं. इसके बावजद सरक्षा रक्षकों की नजरों से बचकर चोर यहां पर अपना हाथ साफ कर लेते हैं.