पति ने पत्नी पर किया कैची से हमला

भिवंडी- भिवंडी- कल्याण रोड स्थित नेहरू नगर के नई बस्ती में पत्नी पर संदेह करने के बाद हुए झगड़े में पति ने कपड़े की सिलाई मशीन पर रखी हुई कैची से जानलेवा हमला कर के पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता महिला की मां की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने हमलावर पति कासिम पटेल (३२) को गिरफ्तार कर लिया है. मिल अनुसार नई बस्ती के नेहरू नगर में रहने वाले कासिम नामक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ करता था. इस झगड़े के बाद कासिम ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. पति द्वारा छोड़ने के बाद देने के बाद उसकी पत्नी अपनी मायके में मां के घर रहकर सिलाई मशीन से कपड़े सिल कर जीवन व्यतीत कर रही थी. सूत्रों के अनुसार मंगलवार के दिन कासिम अपनी ससुराल में गया और सिलाई मशीन पर कपड़ा सिल रही अपनी छोड़ी पत्नी से झगड़ा करते हुए कहा कि तू मेरी नहीं हो सकी तो तुझे मैं किसी की नहीं होने ने सिलाई मशीन पर रखी लोहे की कैची से अपनी पत्नी की छाती, हाथ व सिर पर कई बार जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता महिला की मां ने उक्त घटना की शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई.